श्रीगंगानगर। जिले के रायसिंहनगर में थाने के नए थाना अधिकारी के रूप में कलावती चौधरी ने कार्यभार ग्रहण किया है। एसपी गौरव यादव में आदेश जारी करते हुए कलावती चौधरी को रायसिंहनगर थानाधिकारी नियुक्त किया है। इस पर शुक्रवार को थानाधिकारी कलावती चौधरी ने पदभार संभालते ही पूरे शहर और अनाज मंडी में पुलिस जवानों के साथ पैदल-मार्च किया और पुलिस जवानों के साथ कानून व्यवस्था ओर क्राइम को बैठक की। थानाधिकारी चौधरी ने पदभार ग्रहण करते हुए बताया कि मेरी प्राथमिकता जिससे समाज पीड़ित है उनसे छुटकारा दिलाने की रहेगी। और नशे के विरुद्ध ओर नशा सप्लायरों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। चौधरी ने कहा एक भी नशा सप्लायर को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जायेगा और आमजन से अपील करते हुए कहा कि नशा बेचने वालों की जानकारी पुलिस को दें और जानकारी देने वालों की पूरी तरह से गोपनीयता और सुरक्षा रखी जाएगी। गौरतलब रहे पूर्व थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा के डीएसपी बनने के बाद अब थानाधिकारी की कमान एसपी गौरव यादव ने कलावती चौधरी को सौंपी है। पूर्व थानाधिकारी आरपीएस सत्यनारायण गोदारा ने रायसिंहनगर इलाके में नशे के खिलाफ और नशा बेचने वालों के विरुद्ध बड़ी-बड़ी और सख्त कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। जिससे पूरे इलाके के नशा तस्करों व अपराधिक तत्वों में पुलिस का ख़ौफ़ नजर आया।

लेटेस्ट न्यूज़
Guía completa para operar en el mercado de divisas
July 30, 2025
7:18 pm
Primeiros passos para adquirir Bitcoin e outras moedas digitais
July 30, 2025
4:29 am

कलावती चौधरी ने संभाली रायसिंहनगर थाने की कमान; आमजन से सहयोग की अपील की


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान