कोटा। ग्रामीण के सुल्तानपुर इलाके में एक व्यक्ति को बस ने पीछे से टक्कर मार दी। घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई। एमबीएस हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा गया। मृतक के पिता ने बस चालक के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट भी दी है। मृतक के पिता जुम्मा हुसैन ने बताया- बेटा अब्दुल हुसैन (47) सिलेंडर लेकर सड़क पर जा रहा था। पीछे से तेज रफ्तार से आ रही बस ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। गंभीर हालत में उसे सुल्तानपुर से कोटा के एमबीएस हॉस्पिटल लेकर आए, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के पिता ने बताया- बेटा मजदूरी करता था और उसके दो बच्चे हैं। घर में कमाने वाला वह अकेला था। सुल्तानपुर हेड कॉन्स्टेबल बाबूलाल ने बताया- रिपोर्ट पर कार्रवाई की जा रही है। बस चालक को डिटेन कर लिया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़
संदिग्ध हालात में लिव – इन पार्टनर की मौत, मर्डर या सुसाइड; जांच में जुटी पुलिस
June 23, 2025
5:02 pm
स्कूल से नाबालिग का अपहरण कर छेड़छाड़, दो दोषियों को तीन साल की सजा
June 23, 2025
5:00 pm
दिव्यांगों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, आवास और रोजगार देने की मांग
June 23, 2025
4:57 pm

बस की टक्कर से मजदूर की मौत, ड्राइवर हिरासत में


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान