झालावाड़। जिले में महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया है। पीड़िता को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने 12 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला अकलेरा में गुरुवार देर रात का है। डीएसपी कैलाश खटीक ने बताया- पीड़िता ने 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि गुरुवार देर रात एक युवक उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने से मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले गया। आरोपी उसे अकलेरा और घाटोली थाना क्षेत्र के बीच स्थित जंगल में ले गया। जहां 10 से 12 लोगों ने उसके साथ रेप किया। शुक्रवार सुबह पीड़िता अचेत अवस्था में ग्रामीणों को मिली। ग्रामीणों की सूचना पर अकलेरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पीड़िता को पहले अकलेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस उपाधीक्षक कैलाश खटीक मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़
तारानगर में नहर में मिला युवक का शव; पिता का आरोप- दो दोस्तों ने शराब पिलाकर की हत्या
June 23, 2025
2:59 pm
मेगा हाईवे पर गाय को बचाने में ट्रेलर पलटा, ड्राइवर घायल
June 23, 2025
2:55 pm
होटल सनसिटी पर फायरिंग का आरोपी प्रवीण जोड़ी गिरफ्तार, कोर्ट ने 28 जून तक रिमांड पर भेजा
June 23, 2025
2:52 pm
नाबालिग लड़की घर से गायब, मां के साथ सो रही थी बेटी; अपहरण के आरोप में मुकदमा दर्ज
June 23, 2025
2:50 pm
महिला को जंगल में ले जाकर गैंगरेप, सीएचसी के सामने से बाइक पर ले गए


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान