टोंक। डिग्गी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को जयपुर-भीलवाड़ा स्टेट हाईवे पर सड़क हादसा हो गया। पेट्रोल से भरे टैंकर- कार भिड़ंत भिड़न्त हो गई। इसमें दिल्ली के रहने वाले कार सवार तीन जने घायल हो गए। गनीमत यह रही कि पेट्रोल से भरे टैंकर में आग नहीं लगी, आग लग जाती तो बड़ा हादसा हो जाता। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। दुर्घटना में घायलों को डिग्गी अस्पताल लाया गया। जहां पर घायल शशि नाम की महिला को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर किया गया है। घटना दोपहर लगभग 2 बजे की है। प्रत्यक्षदशी केदार चौधरी ने बताया कि दिल्ली के रहने वाले वैभवी, विशाल और शशि आज दोपहर करीब दो बजे कार में सवार होकर एमिनेंट गर्ल्स कॉलेज के पास से गुजर रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे पेट्रोल से भरे टैंकर ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में बैठी एक बालिका (वैभवी) उछल कर करीब 15 फीट दूर जा गिरी। लेकिन उसकी जान बच गई। हालांकि कार सवार दो महिला समेत तीनों घायल हो गई। हादसे की जानकारी मिलने के बाद डिग्गी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया। डिग्गी थानाधिकारी सत्यनारायण चौधरी ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों वाहनों को पुलिस कस्टडी में ले लिया है। तीन घायल हुए है। एक घायल महिला को रैफर किया गया है। फिलहाल हादसे की असली वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm
पेट्रोल से भरे टैंकर- कार में भिड़ंत, हादसे में दिल्ली के रहने वाले 3 हुए घायल
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

