बूंदी। जिले के लाखेरी उपखंड क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम दो अलग-अलग स्थानों पर ट्रेन दुर्घटनाएं हुईं। देईखेड़ा में खेत जाते समय रेलवे पटरी पार करते वक्त मोनिका मीणा ट्रेन की चपेट में आ गईं। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। देईखेड़ा पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। दूसरी घटना लाखेरी के सेडूपा बालाजी के पास डाउन लाइन पर हुई। ट्रेन के लोको पायलट ने एक युवक के ट्रेन की चपेट में आने की सूचना मेमो में दी। आरपीएफ चौकी प्रभारी रणदीप सिंह बताई गई लोकेशन पर पहुंचे, लेकिन वहां युवक नहीं मिला। रात में अंधेरे के कारण तलाशी अभियान रोक दिया गया। शनिवार को आरपीएफ ने फिर से खोजबीन शुरू की। चौकी प्रभारी रणदीप सिंह के अनुसार, युवक पटरी से दूर झाड़ियों में गिरा हो सकता है। लोको पायलट के मेमो के आधार पर तलाश जारी है।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm

ट्रेन की चपेट में आने से युवती की मौत, लापता युवक की तलाश जारी
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

