पाली। जिले में बाइक को तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई और एक दोस्त घायल हो गया। जिसका उपचार जारी है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि अपने किसी दोस्त को सांडेराव छोड़कर तीनों बाइक से तखतगढ़ आ रहे थे। इस दौरान रास्ते में यह हादसा हो गया। पुलिस ने दोनों मृतकों की बॉडी सांडेराव हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाई। सांडेराव थाने के ASI श्रवणसिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के दुजाना टोल नांके के निकट रविवार रात करीब साढ़े दस बजे हादसा हुआ। अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में तखतगढ़ निवासी 21 साल का जितेंद्र सिंह पुत्र छेलसिंह और 18 साल के कुंदन कुमार पुत्र तरूण कुमार की मौत हो गई। जिनकी बॉडी सांडेराव हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाई गई है। वहीं हादसे में घायल 18 वर्षीय जिग्नेश पुत्र कालूराम कुमावत का हॉस्पिटल में उपचार जारी है। पोस्टमॉर्टम के बाद दोनों मृतकों की बॉडी परिजनों को सौंपने की कार्रवाई की जाएगी। वही अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि तीनों रविवार रात को अपने एक दोस्त को सांडेराव छोड़कर वापस तखतगढ़ आ रहे थे। इस दौरान दुजाना टोल के पास यह हादसा हो गया। जवान बेटों की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। उन्हें अब भी यकीन नहीं हो रहा कि उनके लाडले अब इस दुनिया में नहीं रहे।

लेटेस्ट न्यूज़
20 रुपए के लिए फोड़ा युवक का सिर, दुकान वाले से उधार में मांगी नमकीन
June 24, 2025
3:24 pm
लूट के 2 आरोपी गिरफ्तार, जमीन बेचने का झांसा देकर बुलाया
June 24, 2025
3:22 pm
महिला ने फंदे से लटककर किया सुसाइड, पति के साथ हुआ था गृह क्लेश
June 24, 2025
3:20 pm
ऑनलाइन पेमेंट के नाम पर ठगी का एक आरोपी डिटेन, दो आरोपियों की तलाश
June 24, 2025
3:18 pm
अज्ञात वाहन टक्कर से 2 दोस्तों की मौत, दोस्त को छोड़कर गांव जा रहे थे


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान