धौलपुर। जिले के सदर थाना क्षेत्र में स्थित मुस्तफाबाद गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। शनिवार को एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार रिंकू कुशवाहा को टक्कर मार दी। रिंकू अपनी बाइक से मनिया की ओर जा रहा था। गांव के पास एक मोड़ पर अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में रिंकू घायल हो गए। परिजन उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले गए। चिकित्सकों ने रिंकू की हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन उन्हें आगरा के एक निजी नर्सिंग होम ले गए। सोमवार सुबह उपचार के दौरान रिंकू ने दम तोड़ दिया। मृतक के परिजन शव को लेकर जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी पहुंचे। पुलिस ने शव को मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक रिंकू मुस्तफाबाद का रहने वाला था और राजाराम कुशवाहा का पुत्र था।

लेटेस्ट न्यूज़
संदिग्ध हालात में लिव – इन पार्टनर की मौत, मर्डर या सुसाइड; जांच में जुटी पुलिस
June 23, 2025
5:02 pm
स्कूल से नाबालिग का अपहरण कर छेड़छाड़, दो दोषियों को तीन साल की सजा
June 23, 2025
5:00 pm
दिव्यांगों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, आवास और रोजगार देने की मांग
June 23, 2025
4:57 pm

अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, 2 दिन बाद निजी अस्पताल में तोड़ा दम


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान