जयपुर। जिले के तूंगा थाना इलाके में चलती स्लीपर कोच बस के टायरों में आग लग गई। बस में करीब 35 से 40 लोग सवार थे। लालसोट रोड स्थित वीर तेजाजी धर्मकांटे पर खड़ी चेतक में तैनात पुलिसकर्मियों ने बस को खाली करवाया और समय रहते बुझाया। सवारियों को दूसरी बस में शिफ्ट कर जयपुर भेजा गया। तूंगा थाना प्रभारी श्रीराम मीणा ने बताया- तूंगा थाना क्षेत्र के लालसोट रोड स्थित वीर तेजाजी धर्मकांटे के पास चलती बस के टायरों में अचानक आग लग गई। इस दौरान मौके पर थाने की चेतक खड़ी थी। पुलिसकर्मियों ने बस के टायर में आग को देखकर बस का पीछा कर रूकवाया। पुलिसकर्मी बस में चढ़े और सवारियों को नीचे उतरने को कहा। इस दौरान पुलिस की दूसरी टीम ने आग को कंट्रोल करने के लिए पानी डाला और फायरबिग्रेड को सूचना दी। आग पर समय रहते काबू पा लिया गया। कंट्रोल को सूचना देने पर डीसीपी ईस्ट जो रात में गश्त पर थी, वह भी मौके पर पहुंची। यात्रियों को दूसरी बस से जयपुर के लिए रवाना किया गया।

लेटेस्ट न्यूज़
20 रुपए के लिए फोड़ा युवक का सिर, दुकान वाले से उधार में मांगी नमकीन
June 24, 2025
3:24 pm
लूट के 2 आरोपी गिरफ्तार, जमीन बेचने का झांसा देकर बुलाया
June 24, 2025
3:22 pm
महिला ने फंदे से लटककर किया सुसाइड, पति के साथ हुआ था गृह क्लेश
June 24, 2025
3:20 pm
ऑनलाइन पेमेंट के नाम पर ठगी का एक आरोपी डिटेन, दो आरोपियों की तलाश
June 24, 2025
3:18 pm
40 सवारियों से भरी बस में लगी आग, अंदर लोग सो रहे थे; पुलिसकर्मियों ने पीछा कर रूकवाया


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान