कोटा। जिले में दो सांडों की लड़ाई में 85 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। सांड गली में खड़ी एक कार के पास लड़ रहे थे। बचने के लिए बुजुर्ग दुकान की सीढ़ियों पर चढ़े। इस दौरान एक सांड ने बुजुर्ग को गिरा दिया। हादसा सुभाष नगर इलाके का शनिवार दोपहर का है। इसका वीडियो मंगलवार को सामने आया है। हादसा जिस गली का है, उसी में बुजुर्ग देवकरण गुर्जर का घर है। बुजुर्ग गली में टल रहे थे। इसी दौरान दो सांड लड़ते हुए आए। बचने के लिए बुजुर्ग वहां स्थित दुकान की सीढ़ियों पर चढ़ गए। इस बीच एक सांड भी दुकान की सीढ़ियों से ऊपर चढ़ता है और बुजुर्ग को टक्कर मारकर गिरा देता है। इसके बाद एक युवक सांड को भगाकर बुजुर्ग को संभालता है। पड़ोसी राकेश नायक ने बताया- चीख सुनकर उनके परिवार वाले बाहर आए तो वे दुकान के बाहर पड़े थे। उन्हें तुरंत हॉस्पिटल लेकर गए, जहां इलाज के दौरान रविवार रात को मौत हो गई। बुजुर्ग के दो बेटे मुकुट गोचर और ब्रह्मानंद हैं। दोनों प्राइवेट जॉब करते हैं।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm

सांडों की लड़ाई में बुजुर्ग की मौत, बचने के लिए दुकान की सीढ़ियों पर चढ़े, सांड गिराते हुए निकल गया
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

