जोधपुर। शहर में पानी की समस्या के बीच पेयजल की मुख्य बड़ी लाइनों से पानी चुराकर टैंकर भरने और इनसे काली कमाई करने वालों पर सख्त कार्रवाई करते हुए विवेक विहार थाना पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। संभवतया यह पहली बार है, जब पानी चोरी जैसी गंभीर समस्या पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक साथ इतने लोगों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, पिछले 24 अक्टूबर 2024 को जलदाय विभाग के जेईएन सुरेश प्रजापत ने रिपोर्ट दी थी कि कुड़ी हैड वर्क्स से सालावास हैड वर्क्स तक जाने वाली 300 मिमी डीआई पाइप लाइन में कई लोगों ने अवैध जल कनेक्शन कर पानी के टैंकर भरकर पानी चोरी की है। इसी आधार पर विवेक विहार थाने में पानी चोरी के साथ-साथ सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया था।
इसी तरह, 7 मार्च 2025 को एईएन मानसिंह ने भी इसी पाइप लाइन में अवैध जल कनेक्शन की नई रिपोर्ट दी, जिस पर एक और एफआईआर इसी तरह की संगीन धाराओं में दर्ज की गई। इन दोनों मामलों में कई आरोपी वांछित चल रहे थे। थानाधिकारी दिलीप सिंह की अगुवाई में गठित विशेष टीम ने तकनीकी सहायता और मुखबिर की सूचना के आधार पर जगह-जगह दबिश दी। आखिरकार सोमवार को एएसआई ओमप्रकाश के साथ कांस्टेबल रामकेश, दानाराम, सुरेश और रविशंकर की टीम ने सालावास क्षेत्र से 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पानी चोरी के आरोप में गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी सालावास के रहने वाले हैं। इनमें पर्वतसिंह उर्फ दिनेशसिंह राजपुरोहित पुत्र रूपसिंह, ओमप्रकाश माली पुत्र चिमनसिंह, ओमप्रकाश माली पुत्र भंवरलाल, दिनेश माली पुत्र शम्भुराम, दिनेश माली पुत्र जोधसिंह, कुन्नाराम माली पुत्र मुलाराम, पुखराज माली पुत्र नारायणराम, संतोषराज माली पुत्र लिखमाराम, भीयाराम जाट पुत्र ओगडराम और गोपराम जाट पुत्र ओगडराम शामिल हैं।