सिरोही। जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को एक अवैध क्लिनिक पर कार्रवाई की। टीम ने बिना किसी मेडिकल डिग्री के मरीजों का इलाज कर रहे व्यक्ति को पकड़ा। सिरोही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. अजय सिंह को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में एक व्यक्ति बिना वैध डिग्री के क्लिनिक चला रहा है। इस पर बीसीएमओ रेवदर डॉ. लॉन्ग मोहम्मद के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने क्लिनिक पर छापा मारा। वहां गणेश प्रमाणिक नाम का व्यक्ति मरीजों का इलाज करता मिला। जांच में उसके पास कोई मेडिकल डिग्री नहीं पाई गई। वह बिना लाइसेंस के दवाइयों का भंडारण और वितरण भी कर रहा था। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके से एलोपैथिक दवाइयां, इंजेक्शन, सिरिंज, ड्रिप सेट और अन्य चिकित्सा उपकरण जब्त किए। क्लिनिक को सील कर दिया गया। आरोपी के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करा दिया गया है। जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने कहा कि जिले में अवैध क्लिनिक चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। लोगों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए ऐसी कार्रवाइयां आगे भी की जाएंगी।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm

मरीजों का इलाज करते पकड़ा झोलाछाप, क्लिनिक सील; दवाइयां-उपकरण जब्त
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान
