करौली। जिले के लांगरा थाना क्षेत्र में अवैध पत्थर खनन के आरोपी शिवराम मीना को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी महूं परावन क्षेत्र में बिना लीज और खनन पट्टे के पत्थरों का अवैध खनन कर रहा था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी लांगरा बस स्टैंड पर मौजूद है। पुलिस टीम ने वहां दबिश दी। शिवराम मीना को देखते ही भागने लगा, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अवैध खनन में शामिल होना स्वीकार किया। इस मामले में पुलिस पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। खनन में इस्तेमाल किए जा रहे ट्रैक्टर, टैंकर, जनरेटर और कम्प्रेसर मशीन को जब्त कर लिया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। इससे अवैध खनन में शामिल अन्य लोगों और नेटवर्क का पता लगाया जा सकेगा। पुलिस टीम मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

लेटेस्ट न्यूज़
संदिग्ध हालात में लिव – इन पार्टनर की मौत, मर्डर या सुसाइड; जांच में जुटी पुलिस
June 23, 2025
5:02 pm
स्कूल से नाबालिग का अपहरण कर छेड़छाड़, दो दोषियों को तीन साल की सजा
June 23, 2025
5:00 pm
दिव्यांगों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, आवास और रोजगार देने की मांग
June 23, 2025
4:57 pm

अवैध खनन का आरोपी गिरफ्तार, लांगरा बस स्टैंड से पकड़ा, पहले से दो साथी जेल में; खनन में इस्तेमाल मशीनें जब्त


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान