जोधपुर। जिले की विवेक विहार पुलिस ने भैंस चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही आरोपियों के पास से करीब 3 लाख की कीमत की दोनों भैंस बरामद की गई हैं। विवेक विहार थाना अधिकारी दिलीप खदाव ने बताया- तनावड़ा गांव निवासी आनंद राज पिंडेल ने शनिवार को रिपोर्ट दी कि रात करीब 2 से 3 बजे के बीच खेत (ढाणी) में से दो भैंस चोरी हो गई थी। इसके बाद आस-पास पता करने पर जानकारी मिली कि मुन्नाराम मेघवाल, ओमाराम उर्फ शैतान सिंह एक कैंपर गाड़ी लेकर आए और भैंसों को चुराकर ले गए। थानाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम ने सीसीटीवी कैमरे और मुखबिरों की सूचना के आधार पर मुन्नाराम (38) पुत्र रुघाराम मेघवाल निवासी तनावड़ा और ओमाराम (20) उर्फ शैतान सिंह पुत्र सुखराम मेघवाल को पकड़कर पूछताछ की। जिसमें दोनों ने चोरी करना कबूल कर लिया। पुलिस की टीम में थाना अधिकारी दिलीप खदाव, हेड कॉन्स्टेबल गणेश, कॉन्स्टेबल रामचंद्र छाबा, दीनदयाल, ओमप्रकाश और अशोक शामिल रहे।

लेटेस्ट न्यूज़
संदिग्ध हालात में लिव – इन पार्टनर की मौत, मर्डर या सुसाइड; जांच में जुटी पुलिस
June 23, 2025
5:02 pm
स्कूल से नाबालिग का अपहरण कर छेड़छाड़, दो दोषियों को तीन साल की सजा
June 23, 2025
5:00 pm
दिव्यांगों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, आवास और रोजगार देने की मांग
June 23, 2025
4:57 pm

चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार, भैंसों को कैंपर में डालकर लेकर गए थे


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान