जालोर। जिले की आहोर पुलिस ने 14 किलो 730 ग्राम गांजा के साथ एक आरोपी आहोर निवासी मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही हैं। आहोर थानाधिकारी नरपतसिंह ने बताया कि जालोर एसपी ज्ञानचंद्र यादव के निर्देशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान मिशन मदमर्दन, ऑपरेशन भौकाल व ऑपरेशन संपोलिया के तहत कार्यवाही कार्यवाही की। आहोर थाने की पुलिस टीम ने सूचना पर आहोर के केशव नगर स्थित एक मकान में कार्यवाही की। जहां एक युवक खड़ा मिला जिससे पूछताछ में अपना मुकेश कुमार (45) पुत्र आसुराम रावल बताया जिस उसके मकान की तलाशी ली। जिसमें एक कमरे में सफेद कलर के प्लास्टिक कट्टे के अन्दर हरे कलर की 14 किलो 730 ग्राम गांजे की सुखी हुई पत्तियां, बीज मिले। जिसको बरामद करने के साथ आरोपी मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया। वहीं आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। आरोपी से अवैध मादक पदार्थ स्मैक की खरीद-फरोख्त के संबंध में अनुसंधान जारी है। कार्यवाही टीम थानाधिकारी कणरसिंह, नरपतसिंह, हुकमाराम, विक्रमसिंह, सुरेश, तगाराम व पुनीत देवासी मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़
20 रुपए के लिए फोड़ा युवक का सिर, दुकान वाले से उधार में मांगी नमकीन
June 24, 2025
3:24 pm
लूट के 2 आरोपी गिरफ्तार, जमीन बेचने का झांसा देकर बुलाया
June 24, 2025
3:22 pm
महिला ने फंदे से लटककर किया सुसाइड, पति के साथ हुआ था गृह क्लेश
June 24, 2025
3:20 pm
ऑनलाइन पेमेंट के नाम पर ठगी का एक आरोपी डिटेन, दो आरोपियों की तलाश
June 24, 2025
3:18 pm

आहोर में 14.73 किलो गांजा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार; एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान