Explore

Search

June 23, 2025 2:31 pm


सुभाष मेघवाल हत्याकांड; आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

झुंझुनूं भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में गांव बिरमी निवासी सुभाष मेघवाल हत्याकांड के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और 27 मई 2025 को कलेक्ट्रेट पर शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज की न्यायिक जांच की मांग की गई। संगठन के प्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में एकत्रित बहुजन समाज के लोगों ने कहा कि 16 मई 2025 को सुभाष मेघवाल की बेरहमी से मारपीट की गई जिसके बाद अस्पताल में उसकी मृत्यु हो गई थी, जिसकी रिपोर्ट धनूरी थाना में दर्ज की गई है। घटना के इतने दिन बाद भी नामजद आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं, जिससे जनसमुदाय में भारी रोष है।

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि हत्याकांड में नामजद आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार न करना पुलिस की लापरवाही है। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि यदि बहुजन समाज से जुड़ा कोई व्यक्ति इस तरह की घटना में शामिल होता, तो पुलिस तुरंत कार्यवाही करती। लेकिन इस मामले में अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, जो कि न्याय व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष विकास आल्हा ने बताया कि 27 मई 2025 को सुभाष मेघवाल हत्याकांड के विरोध में बहुजन समाज के लोगों ने जिला कलेक्ट्रेट पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया था। लेकिन प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने बर्बर लाठीचार्ज किया, जिसमें कई प्रदर्शनकारी गंभीर रूप से घायल हो गए। अब तक न तो किसी पुलिस अधिकारी ने इसकी जिम्मेदारी ली है और न ही प्रशासन ने कोई जवाबदेही तय की है।

ज्ञापन में स्पष्ट रूप से मांग की गई कि लाठीचार्ज की न्यायिक जांच करवाई जाए और इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही, सुभाष मेघवाल के हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके। भीम आर्मी भारत एकता मिशन के जिला संयोजक ने कहा, यह सिर्फ एक व्यक्ति की हत्या नहीं है, बल्कि बहुजन समाज की आवाज को दबाने की कोशिश है। यदि समय रहते उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।”

ज्ञापन की प्रमुख मांगे

  1. सुभाष मेघवाल हत्याकांड के नामजद आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी।
  2. 27 मई को हुए लाठीचार्ज की न्यायिक जांच।
  3. लाठीचार्ज में शामिल अधिकारियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई।
  4. घायल प्रदर्शनकारियों को उचित मुआवजा व चिकित्सा सुविधा।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर