हनुमानगढ़। जिले में बिगड़ी कानून व्यवस्था के खिलाफ भारत की जनवादी नौजवान सभा के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक का पुतला दहन किया। पुतला दहन का कार्यक्रम एसपी कार्यालय के गेट पर हुआ। पुतला दहन के बाद डीवाईएफआई कार्यकर्ताओं ने एसपी कार्यालय में प्रवेश करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस कर्मियों ने उन्हें गेट पर ही रोक लिया। इस दौरान कुछ देर के लिए धक्का-मुक्की भी हुई। पुतला दहन के मौके पर हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि जिले की कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ चुकी है। सरेआम कत्ल हो रहे हैं। अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और आमजन में भय व्याप्त है।
जिले में सरेआम चिट्टा रूपी नशे की सप्लाई बड़े पैमाने पर हो रही है। छोटे तस्करों को पकड़कर पुलिस पीठ थपथपा लेती है, लेकिन बड़े तस्करों पर हाथ नहीं डालती। कई युवा जिंदगियां इस चिट्टे ने लील ली। बावजूद इसके पुलिस आंखें मूंदकर बैठी है और तमाशा देख रही है। पुलिस कप्तान हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। वक्ताओं ने कहा कि सरकार नाम की कोई चीज नजर नहीं आती। ऐसा लगता है कि यह ठेकेदारों की सरकार है। जिले में गली-गली में शराब की अवैध ब्रांचें खुली हुई हैं। चोरी की वारदातें बढ़ रही हैं। जिले में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ रही हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कानून व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो भारत की जनवादी नौजवान सभा पूरे जिले में आंदोलन करेगी। इस मौके पर जगजीत सिंह जग्गी, मोहन लोहरा, वेद मक्कासर सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।