भरतपुर। कलेक्ट्रेट के बाहर अखिल भारतीय किसान संघ द्वारा धरना दिया जा रहा है। किसानों का कहना है कि अभी उनके खेतों से पिछली बारिश का पानी ही नहीं सूखा था। उससे पहले कल हुई बारिश का पानी फिर से खेतों में जमा हो गया। किसानों की 2 फसलें खराब हो चुकी हैं। इसलिए उन्हें समय पर मुआवजा, बीमा का पैसा दिया जाए। अखिल भारतीय किसान संघ के संयोजक कामरेड नत्थी लाल ने कहा कि भरतपुर क्षेत्र के कई गांव में पिछली बारिश का पानी अभी भी भरा हुआ है। कार्तिक की फसल पूरी तरह से खत्म हो गई। वैशाख की फसल के लिए खेत खाली नहीं हुए। अब फिर से बारिश शुरू हो गई है। अब खेत फिर नहीं खेलेंगे। खेतों में बारिश का पानी भरेगा। किसानों की दो बार फसल खराब हो चुकी है प्रशासन हमारी बात पर कोई गौर नहीं कर रहा है। इसलिए अब किसानों को मजबूर होकर आंदोलन के रास्ते पर चलना पड़ेगा। जिसकी जबावदेही भरतपुर प्रशासन की होगी। शर्मा ने कहा कि हमारी मांगें हैं कि जल्द ही जलभराव की निकासी हो। सरकार ने फसल खराबे का मुआवजा घोषित कर दिया है। उसे तुरंत दिया जाए। किसानों को फसल बीमा क्लेम तुरंत दिलाया जाए। कंपनी पैसा इसलिए रोक रही है कि क्योंकि प्रशासन के अधिकारी बीमा कंपनी से मिले हुए हैं। बीमा का जो पैसा काटता है वह पैसा प्रशासन के द्वारा कंपनी के पास जाता है।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm

किसान बोले- अधिकारी और बीमा कंपनी मिली हुई, मुआवजा मिले और इंश्योरेंस की राशि देने की मांग की
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

