Explore

Search

June 25, 2025 6:40 am


रेलवे के सहायक लोको पायलट ने 20 लाख ठगे, महिलाओं ने करवाई एफआईआर

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

झुंझुनूं रेलवे में सहायक लोको पायलट अनिल कुमार पर दो महिलाओं से लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोप लगाएं हैं। झुंझुनूं कोतवाली थाना में दोनों मामलों में अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं। अनिल कुमार पर झुंझुनूं, हिसार और गुरुग्राम के लोगों से गोल्ड लोन छुड़वाने और रकम लौटाने के नाम पर ठगी करने का आरोप है। पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गुरुग्राम के सेक्टर 49 स्थित प्रीमियम गोल्ड बायर शोरूम की संचालिका रजनी शर्मा पत्नी रविकांत शर्मा ने रिपोर्ट दी। शिकायत में बताया कि अनिल कुमार ने उनसे संपर्क कर बताया कि उसका इंडेल मनी (Indel Money) से गोल्ड लोन चल रहा है। वह लोन चुकाकर सोना रिलीज करवाना चाहता है ताकि उसे बेचकर पैसे लौटाए जा सकें। रजनी शर्मा के अनुसार उन्होंने RTGS के माध्यम से अनिल के अकाउंट में 8,78,538 की राशि ट्रांसफर की।

अनिल ने यह रकम तुरंत Indel Money को अपने लोन अकाउंट में जमा कर दी, जिससे सोना रिलीज हो सकता था। लेकिन अगले ही दिन अनिल ने उसी लोन नंबर 043304850000476 पर टॉप-अप लोन ले लिया और नई रकम लेकर फरार हो गया। पीड़िता ने कई बार संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन अनिल का कोई जवाब नहीं आया। उन्होंने 2 जून 2025 को झुंझुनूं कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। दूसरी शिकायत हिसार की रहने वाली सुमन पत्नी नरेश ने दर्ज कराई है। सुमन ने बताया कि अनिल खुद को उसका “मुंहबोला भाई” बताकर उससे भावनात्मक रूप से जुड़ गया। 30 मई 2025 को अनिल ने सुमन को बताया कि उसकी पत्नी गर्भवती है और उसे इलाज के लिए 9 लाख की जरूरत है। उसने कहा कि वह झुंझुनूं में चल रहे अपने गोल्ड लोन को चुकाकर सोना छुड़वाएगा और बेचकर पैसे लौटा देगा।

सुमन ने भरोसा कर 9 लाख अनिल के खाते में RTGS के माध्यम से ट्रांसफर कर दिए। अनिल ने राशि Indel Money में जमा तो कर दी लेकिन सोना लेने के बाद भाग गया। जब सुमन ने उससे संपर्क किया, तो उसने अपशब्द कहे और जातिसूचक गालियां देते हुए धमकाया कि “तुझे एक भी पैसा नहीं मिलेगा।” अनिल अब फरार है। झुंझुनूं कोतवाली थानाधिकारी हरजिंदर सिंह ने बताया कि दोनों मामलों में धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जांच एएसआई पवन कुमार को सौंपी गई है। पुलिस को शक है कि अनिल कुमार ने सिर्फ इन दो महिलाओं के साथ ही नहीं, बल्कि और भी कई लोगों को इसी तरह गोल्ड लोन, पारिवारिक संकट और मेडिकल आपातकाल जैसे बहाने बनाकर ठगा है। पीड़ितों ने बताया कि अनिल के इस ठगी में उसके भाई का भी हाथ हो सकता है, जो दिल्ली पुलिस में कार्यरत बताया जा रहा है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर