अलवर। शहर में NEB थाने के बगल में शॉपिंग कॉम्पलेक्स की एक दुकान में बुधवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे आग लग गई। आग बुझाने में करीब एक घंटे से ज्यादा का समय लगा। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना है। आग से दुकान मालिक को कई लाख रुपए का नुकसान हुआ है। आग की लपटें दूर तक पहुंची तो अफरा-तफरी का माहौल बन गया। दुकान मालिक गंगाराम है, जिसका कहना है कि मंगलवार को दुकान सही सलामत बंद करके गया था। आग लगने का कारण समझ नहीं आया है। आग से मोटा नुकसान हो गया। असल में सुबह करीब साढ़े 8 बजे दुकान से आग का धुआं बाहर आने लगा। तब आमजन ने दुकान मालिक को फोन किया। इसके बाद पुलिस ने दमकल बुला ली। दमकल कुछ ही देर में पहुंच गई। फिर भी आग बुझाने में करीब एक घंटे से अधिक समय लग गया। तब तक दुकान के अंदर का सब कुछ सामान जल गया। अगल-बगल की दुकान को बचा लिया गया। वरना कॉम्पलेक्स में बड़ी आगजनी होने का डर था। फिर भी आग भयानक थी। दूर तक लपटें व धुआं होने के कारण आसपास के दुकानदार पहुंच गए। अफरा तफरी का माहौल रहा। लेकिन आग बुझने के बाद राहत मिल गई।

लेटेस्ट न्यूज़
Start Crypto Trading with Confidence
August 1, 2025
3:08 am
In-Depth Guide to Common Trading Terminology
August 1, 2025
2:24 am
ग्राम थड़ौदा में रात्रि चौपाल एवं जनसुनवाई का हुआ आयोजन
July 31, 2025
11:19 am

चश्मे की दुकान में आग; धुआं बाहर आने पर चला पता, मालिक को लाखों रुपए का नुकसान


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान