बीकानेर। जिले के जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने पड़ोसियों के आपसी विवाद के चलते दर्ज एक व्यक्ति ने तीन महिलाओं सहित पांच जनों पर आवारा कुत्तों पर अत्याचार करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर करवाई है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। जेएनवीसी के तीन ई सेक्टर में रहने वाले बलजीत सिंह पुत्र गुरदीप सिंह ने मामला दर्ज कराया है। उनका आरोप है कि पड़ोस में ही रहने वाली कुछ महिलाएं और पुरुष मिलकर गली में रहने वाले आवारा कुत्तों पर अत्याचार करते हैं। इन कुत्तों को मारा जाता है। इतना ही नहीं इन पर मिर्च मिलाकर गर्म किया गया पानी भी फेंका जाता है, जिससे आवारा कुत्तों को शारीरिक कष्ट होता है। मिर्च का पानी इन पशुओं को नुकसान पहुंचाता है। बलजीत ने 15 मई को इस संबंध में पुलिस को रिपोर्ट दी है, जिसमें इसी सेक्टर में रहने वाली तीन महिलाओं और दो पुरुषों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 325 के तहत मामला दर्ज किया गया है। एफआईआर में दो पुरुषों और एक महिला का नाम दिया गया है। वहीं दो महिलाओं काे “आंटी” कहकर संबोधित किया गया है। व्यास कॉलोनी पुलिस ने मामले की जांच एसआई शारदा को सौंपी है। इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन की जा सकती है।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm

पड़ोसियों पर अवारा डॉग को परेशान करने का आरोप, पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान
