उदयपुर। जिले की बड़गांव थाना पुलिस ने फर्जी जमीन मालिक बनकर करोड़ों रुपए की बेशकीमती जमीन बेचने के मामले में 3 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी पूरणसिंह राजपुरोहित ने बताया कि आरोपी देवेन्द्र सिंह उर्फ विक्रमसिंह पिता भंवरसिंह राव निवासी डबोक, जगदीश पिता दलपत निवासी ढीकली और दुर्गाशंकर उर्फ दुर्गेश पिता उदाजी निवासी रकमपुरा बेड़वास को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी ने बताया कि 22 अप्रैल 2025 को बदामीबाई पत्नी मोतीलाल सुथार निवासी बेड़वास ने प्रतापनगर थाने में रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि उसकी खातेदारी की 10 बीघा जमीन रकमपुरा बेड़वास में है। जिसकी किसी महिला ने फर्जी बदामीबाई बनकर किसी अन्य के नाम रजिस्ट्री करवा दी। इस जमीन को क्रेता अर्जुनसिंह पिता भोपालसिंह के नाम करवा दिया। जिसमें गवाह के तौर पर गजेन्द्र, हमेरसिंह ने हस्ताक्षर किए हैं। तीनों ने मिलकर धोखाधड़ी पूर्वक उसकी खातेदारी जमीन को बेच दिया। इसमें कूटरचित तरीके से फर्जी दस्तावेज तैयार किए गए। इधर, पुलिस ने मामले की जांच करते हुए पूर्व में डमी खातेदार महिला सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। अब पुलिस ने 4 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनसे पूछताछ जारी है।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm

फर्जीवाड़े करने वाले 4 आरोपी पकड़े, फर्जी मालिक बनकर बेची थी करोड़ों की जमीन
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

