धौलपुर। जिले में मधुकर सेवा संस्थान ने जनसेवा की एक अनूठी पहल की है। संस्थान ने जिला कलेक्ट्रेट के गेट के पास जल प्याऊ की स्थापना की है। यह पहल गर्मी के मौसम में राहगीरों और कार्यालय में आने वाले लोगों को शुद्ध और ठंडा पानी उपलब्ध कराने के लिए की गई है। सुभाष शाखा के स्वयंसेवक इस जल प्याऊ का संचालन कर रहे हैं। वे प्रतिदिन पानी के स्रोतों की सफाई करते हैं। इससे लोगों को शुद्ध पेयजल मिल सके। जल प्याऊ के उद्घाटन में कई गणमान्य लोग मौजूद थे। इनमें मधुकर सेवा संस्थान के जिला मंत्री मनजीत गर्ग शामिल थे। समाजसेवी अशोक मित्तल, शैलेंद्र शर्मा, धर्मेंद्र, कौशलेंद्र शर्मा भी मौजूद थे। अमित शर्मा, नागेंद्र शर्मा, मुकेश गर्ग, सोमप्रकाश और शिवदयाल शर्मा ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm

कलेक्ट्रेट के पास मधुकर सेवा संस्थान ने लगाई प्याऊ
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

