सीकर। जिले की साइबर थाना पुलिस के द्वारा बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। साइबर थाना पुलिस के द्वारा सीकर में ऑनलाइन गेमिंग एप लोटस के काउंटर का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो लैपटॉप,एक दर्जन मोबाइल,एटीएम कार्ड सहित कई डिवाइस बरामद किए हैं। साइबर पुलिस थाना सीकर की सब इंस्पेक्टर रिया चौधरी ने बताया कि 2 जून को एनसीआरबी डिजिटल सोर्सेज और ह्यूमन इंटेलिजेंस असेंबली सूचना के आधार पर सीकर में यूनिक अनमोल रेजीडेंसी नवलगढ़ रोड में एक फ्लैट पर दविश दी गई। यहां ऑनलाइन गेमिंग एप लोटस के काउंटर के जरिए क्रिकेट सहित अन्य गेम्स पर पैसे लगाए जा रहे थे।
मुकेश से चार आरोपी विक्रम सिंह जाट(25) पुत्र जयकरण निवासी भोड़की, विक्रम जाट (23) पुत्र धुकलराम निवासी बास बिशना, अनिल जाट (22) पुत्र पप्पू कुमार निवासी बरसिंहपुरा और अंकित कुमावत (21) पुत्र महावीर निवासी बुगाला को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के पास से दो लैपटॉप, एक टैबलेट, 11 एटीएम और डेबिट कार्ड,पांच बैंक खाता पासबुक, तीन बैंक चेकबुक, 12 मोबाइल फोन सहित अन्य डिवाइस बरामद किए गए हैं। आरोपी की गिरफ्तारी में कांस्टेबल लक्ष्मण,विजयपाल,भागीरथ और दिलावर की अहम भूमिका रही। बता दें कि इस बार IPL सीजन में सीकर की साइबर थाना पुलिस सुस्त रही। पूरे IPL सीजन में केवल 3 से 4 कार्रवाई की गई। जिनमें अलग-अलग गेमिंग एप के काउंटर पकड़े गए हैं। हालांकि एक भी मामले में पुलिस मास्टरमाइंड तक नहीं पहुंच सकी। वहीं साइबर ठगी के मामलों में कई आरोपी अभी फरार चल रहे हैं।