धौलपुर। जिले के सदर थाना क्षेत्र के गांव पूंठ पुरा में बाइक को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों में लाठी-डंडों से मारपीट हुई, जिसमें 4 महिलाओं समेत 7 लोग घायल हो गए। घायल नरेश ने बताया कि उसने अपने भतीजे से बाइक मांगी थी। भतीजे ने बाइक देने से मना कर दिया और हाथापाई शुरू कर दी। इसके बाद भतीजे ने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया। जब नरेश का भाई उसे छोड़ने जा रहा था, तभी करीब 6 लोगों ने लाठी-सरियों से हमला कर दिया। इस झगड़े में नरेश, निरंजन, सीमा, ओमवती, अंगूरी, निहाल सिंह और सुनीता घायल हो गए। सभी घायलों को ग्रामीणों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। श्यामबाबू और निरंजन सगे भाई हैं। पीड़ित पक्ष ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm
बाइक विवाद में परिवार में खूनी संघर्ष, 7 लोग घायल
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

