सिरोही। जिले में एक पिता को अपनी 15 वर्षीय नाबालिग बेटी से रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है। पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता की मां ने बताया कि पारिवारिक विवाद के कारण वह 6 महीने पहले अपना घर छोड़कर पीहर चली गई थी। पति की देखभाल के लिए 15 वर्षीय बेटी को घर पर छोड़ गई थी। इस दौरान पिता ने बेटी के साथ जबरन रेप किया। बेटी के विरोध के बाद पंचायत में मामला आया। आरोपी पिता ने पंचायत में माफी मांगी और दोबारा ऐसी हरकत न करने का वादा किया। जब मां घर लौटी तो एक रात पति-पत्नी एक कमरे में और बेटी दूसरे कमरे में सो रही थी। आरोपी पिता ने अंधेरे का फायदा उठाकर फिर बेटी के साथ रेप का प्रयास किया। बेटी की चीख सुनकर मां कमरे में पहुंची और उसने पति की करतूत देख ली। मां ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm
नाबालिग बेटी से रेप का आरोपी पिता गिरफ्तार; कोर्ट ने भेजा जेल
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

