Explore

Search

August 2, 2025 7:10 am


करंट से ​बिजली कर्मचारी की मौत, डिस्कॉम कर्मियों की सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवाल

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

पाली। जिले में एक 40 वर्षीय संविदा पर लगे हेल्पर की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने बॉडी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाई। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। डिस्कॉम कर्मियों के काम के दौरान हादसे का बार-बार शिकार होना जाहिर करता है कि इनकी सुरक्षा को लेकर डिस्कॉम सजग नहीं है। दरअसल पाली शहर में सुमेरपुर रोड स्थित गिरधारीसिंह की ढाणी क्षेत्र में बुधवार को डिस्कॉम में संविदा पर लगे पाली के केशव नगर निवासी हेल्पर भंवरलाल पुत्र खीमाराम बिजली की लाइन ठीक करने पोल पर चढ़े थे। इस दौरान उन्हें करंट लग गया और नीचे गिर गए। साथी कर्मचारी तुरंत एफआरटी की गाड़ी से उन्हें इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचा। जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना को लेकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक के परिजनों की आर्थिक स्थिति भी ज्यादा अच्छी नहीं है। समाज के लोगों ने मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपए मुआवजा और मृतक आश्रित की सरकारी नौकरी की मांग की है। इधर, कार्मिक की करंट से मौत के बाद अस्पताल में सभी लाइनमैन एकत्रित हो गए और घटना को लेकर नाराजगी जताई। ऐसे में कई इलाकों में लाइट बंद की शिकायतों का निपटारा नहीं हो सका।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर