उदयपुर। उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाइवे पर आज तड़के करीब साढ़े पांच बजे एक कार ट्रक के पीछे जा घुसी। हादसे में कार चकनाचूर हो गई और उसमें सवार नड़ियाद (गुजरात) के बर्तन व्यापारी और ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। पिछली सीट पर व्यापारी की पत्नी बैठी थी। गनीमत रही कि उनकी हालत ठीक है। हादसा गोवर्धन विलास थाने का है। सीआई दिलीप सिंह ने बताया- पुलिस कंट्रोल रूम से हादसे की सूचना मिली थी। टक्कर टीडी-बारापाल के पास पुलिया से पहले हुई थी। कार अहमदाबाद की तरफ से उदयपुर आ रही थी। कार में 3 लोग सवार थे। टीम ने मौके पहुंचकर कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। ट्रक को जब्त कर लिया गया है। वहीं ड्राइवर की तलाश की जा रही है।
पुलिस के अनुसार मौके पर कार में सवार गुजरात के नड़ियाद के बर्तन के व्यवसायी ओमप्रकाश मूंदड़ा (70) और कार चालक नड़ियाद निवासी दीपक की मौत हो गई। कार में पीछे बैठी ओमप्रकाश मूंदड़ा की पत्नी कैलाश देवी स्वस्थ है। कैलाश देवी से पुलिस ने जानकारी ली और उसके बाद उदयपुर में रहने वाले उनके दामाद पंकज तोषनीवाल को सूचना दी। बाद में दामाद और उनकी बेटी भी मौके पर पहुंच गई। दामाद ने बताया- सास-ससुर चित्तौड़गढ़ में एक कार्यक्रम में शामिल होने नड़ियाद से कार से आ रहे थे। कार ड्राइवर चला रहा था। ससुर मूल रूप से राजसमंद जिले के कुंवारिया के रहने वाले थे। गुजरात के नडियाद में ही व्यवसाय कर रहे थे। शवों का एमबी हॉस्पिटल में रखवाया गया है।