सवाई माधोपुर। रणथंभौर टाइगर रिजर्व में सफारी के दौरान अनियमितताओं को लेकर वन विभाग सख्त नजर आ रहा है। नियमों की पालना को लेकर वन विभाग पर्यटक वाहन, ड्राइवर और गाइडों पर लगातार करवाई कर रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर 16 जिप्सियों पर कार्रवाई की है। जिसमें से 11 जिप्सियों पर वन विभाग ने जुर्माना लगाया है। वहीं 5 जिप्सियों को पहली बार ओवर स्पीडिंग होने पर चेतावनी दी है। इसे लेकर रणथंभौर टाइगर रिजर्व के पर्यटन DFO प्रमोद धाकड़ ने एक आदेश जारी किया है। जिसमें DFO धाकड़ ने बताया कि 16 वाहन मालिक/ड्राइवर को सूचित किया है कि इन सफारी वाहनों को रणथंभौर टाइगर रिजर्व में ओवरस्पीडिंग करते हुए पाया गया है। यह नियमों का उल्लंघन है और पर्यटकों, वन्यजीवों एवं अन्य पार्क उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा के लिए गंभीर है। जिसके चलते इन वाहनों पर जुर्माना किया गया है। इसी के साथ ही चेतावनी है कि भविष्य में सफारी गाड़ी की गति पार्क भ्रमण के दौरान निर्धारित सीमा में रखें, अन्यथा नियमानुसार प्रवेश प्रतिबन्ध/ब्लैकलिस्टिंग/पंजीकरण निरस्तीकरण की कार्रवाई की जा सकती है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी वन विभाग की ओर से ड्राइवर, गाइड व जिप्सियों पर जुर्माना लगाया गया था।

लेटेस्ट न्यूज़
दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर कचरा फैलाने पर न्यूनतम ₹500 जुर्माना, दुकान की जाएगी सीज
October 17, 2025
5:40 pm
बिजौलिया अधिशाषी अधिकारी की कार्यप्रणाली को लेकर उपखंड अधिकारी से मिला बिजौलिया प्रतिनिधि मण्डल
October 14, 2025
6:36 pm

रणथंभौर की 11 जिप्सियों पर लगा जुर्माना


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान