Explore

Search

August 31, 2025 9:01 am


लेटेस्ट न्यूज़

पानी की समस्या, टंकी पर चढ़ा पार्षद; विभाग ने अवैध मानकर कनेक्शन काटे

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जोधपुर। जिले में पानी की समस्या को लेकर वार्ड नंबर 2 से पार्षद दलपत वैष्णव टंकी पर चढ़ गए हैं। मौके पर प्रताप नगर एसीपी रविंदर बोथरा, एक्सईएन नेमीचंद गहलोत,एईएन राधा रानी भी पहुंचे हैं और पार्षद के साथ बातचीत की जा रही है। पार्षद वैष्णव का कहना है- उनके वार्ड के कमला नेहरू नगर, हुडको क्वार्टर जैसे एरिया में पानी प्रेशर से नहीं आ रहा है, जिससे लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। इसके साथ ही वार्ड नंबर चार में भी यही समस्या है।

पार्षद ने बताया- 4 साल से इस मामले को लेकर हम शिकायत कर रहे हैं लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हो पाया है। सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी से भी बातचीत हुई है लेकिन समाधान नहीं निकल पाया। हालत ये है कि टंकी के आस-पास के घरों में भी पानी प्रेशर से नहीं आ रहा है। इस कारण लोगों को टैंकरों से पानी मंगाकर काम चलाना पड़ रहा है। एक टैंकर पीने के मीठे पानी का ₹700 और नहाने -धोने के खारा पानी का ₹400 ले रहा है। पार्षद वैष्णव ने बताया- कल ही जलदाय विभाग ने यहां 12 कनेक्शन को अवैध बताते हुए काट दिया है। जिस पर लोगों ने कहा- उनके कनेक्शन वैध हैं। ये कनेक्शन घरों से 100 फीट दूर पर डाली हुई पाइपलाइन से जुड़े हुए थे। अब विभाग का रहा है कि इनको दोबारा 700 फीट दूर डाली गई पाइपलाइन से जोड़ो और सड़क खोदने -बनाने सहित सारा खर्चा भी खुद ही वहन करो।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर