Explore

Search

August 31, 2025 9:01 am


लेटेस्ट न्यूज़

एक गोदाम में लगी आग; बाजार में मचा हड़कंप, व्यापारियों ने दुकानें बंद की, ज्यादा धुंआ होने से आंखें जलने लगी

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

अजमेर। जिले के सदर बाजार मूंदड़ी मोहल्ला में चमड़े से बनने वाले रॉ मटेरियल के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद बाजार में हड़कंप मच गया। बिल्डिंग के आसपास की दुकानों को बंद करवाया गया। व्यापारियों ने बाजार में रखें सिलेंडर से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग पर काबू नहीं पाया गया। सूचना के करीब 1 घंटे बाद अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर कड़ी मशक्कत कर काबू पाया गया। सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाई गई। आग लगने का कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। जानकारी के अनुसार गुरुवार को 11:30 बजे के करीब मूंदड़ी मोहल्ला बाजार में स्थित प्रकाश ट्रेडर्स के एक गोदाम की दूसरी मंजिल पर आग लग गई। आग ने कुछ देर में विकराल रूप धारण कर लिया। ऊपर के मंजिल से दुआ निकलता देख नीचे काम कर रहे कर्मचारी तुरंत बाहर निकल गए। बाजार में हड़कंप मच गया। व्यापारियों ने आसपास की दुकानों को बंद कर दिया।

बाजार के संगठन के पदाधिकारी के साथ अन्य व्यापारियों ने अपनी-अपने दुकानों में रखे फायर सिलेंडर से आग पर बुझाने का प्रयास किया। लेकिन चमड़ा ज्यादा होने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका। सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस के साथ सीओ रूद्रप्रकाश भी मौके पर पहुंच गए। संगठन के पदाधिकारी अशोक दुलानी ने बताया कि सदर बाजार में स्थित प्रकाश ट्रेडर्स का एक गोदाम है। जिसमें चप्पल जूते के शॉल और अन्य सामान का गोदाम है। मालिक की ओर से दुकान खोलने के करीब 15 मिनट बाद ही ऊपर की मंजिल पर आग लग गई। आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ। व्यापारियों की दुकानों में पड़े 75 सिलेंडर से आग पर काबू पानी का प्रयास किया। फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई। लेकिन करीब 1 घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। अभी नुकसान का आकलन नहीं हुआ है।

बाजार में सकड़ी गलियां होने से अग्निशमन विभाग की बड़ी गाड़ियां मौके पर नहीं पहुंच सकी। जिसके चलते अग्निशमन की गाड़ियों को आने में समय लग गया। अग्निशमन की छोटी गाड़ियां मौके पर पहुचीं। कोई विभाग को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। चमड़े में लगी आग के कारण जहरीला धुंआ ज्यादा फैलने लगा। जिसके चलते विभाग के कर्मचारियों ने ऑक्सीजन सिलेंडर और मास्क पहनकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। चमड़े में आग लगने के कारण पूरे बाजार में धुंआ ही धुंआ फैल गया। धुएं के कारण व्यापारियों और आमजन को काफी समस्या का सामना भी करना पड़ा। कई लोगों आग बुझाते वक्त आंखों में धुंआ चला गया जिससे आंखें जलने लग गई।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर