बूंदी। जिले के तालेड़ा थाना क्षेत्र के धनातरी गांव में प्रेम प्रसंग में युवक-युवती ने जान दे दी। शुक्रवार सुबह युवक-युवती के शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। स्कूल के पीछे नदी किनारे स्थित खेत में नीम के पेड़ पर युवती का शव लटका मिला। जबकि, युवक का शव पेड़ के नीचे जमीन पर पड़ा हुआ था। मृतक युवती की पहचान खुशबू (पुत्री महावीर नायक) और युवक की पहचान सूरज (पुत्र रमेश कालबेलिया) के रूप में हुई है। तालेडा एसएचओ अजीत बागड़ोलिया ने बताया कि सुबह उन्हें घटना की सूचना मिली। दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे। सूरज मजदूरी करता था और खुशबू पढ़ाई कर रही थी। पुलिस ने दोनों शवों को तालेडा अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm

प्रेम प्रसंग में युवक – युवती ने दी जान; नीम के पेड़ पर लटकी मिली युवती, जमीन पर मिला युवक
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान
