Explore

Search

June 25, 2025 7:26 am


ऋषभ मालवीया के रिसर्च को इंटरनेशनल जर्नल ऑफ़ मैनेजमेंट एन्ड ह्युमेनीटीज में मिला स्थान

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बिजयनगर के वरिष्ठ अधिवक्ता धीरज मालवीया के सुपुत्र ऋषभ ने किया नाम रोशन

बिजयनगर (अनिल जाँगिड़)। बिजयनगर के एडवोकेट धीरज मालवीया के सुपुत्र ऋषभ द्वारा कानून के क्षेत्र में किये गए रिसर्च को अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित बुक में स्थान मिलने से कस्बे का नाम अंतराष्ट्रीय स्तर पर रोशन हुआ है।प्राप्त जानकारी के अनुसार ऋषभ ने देश में लागू किये गए नए कानूनों पर रिसर्च करते हुए उसे इंटरनेशनल जर्नल ऑफ लॉ मैनेजमेंट एंड ह्यूमैनिटीज संस्थान को भेजा जिन्होंने उसे परिक्षण करने के बाद कानून के विद्यार्थियों के लिए उपयोगी मानते हुए उनके द्वारा प्रकाशित पुस्तक में शामिल करते हुए इसकी जानकारी ऋषभ को प्रस्तुत की है।। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस शिक्षण सामग्री को जिसे हेनऑनलाइन,गूगल स्कॉलर और मनुपत्र सहित 30 डेटाबेस में अनुक्रमित किया गया है,और यह हार्वर्ड और स्टैनफोर्ड लाइब्रेरी सहित 8 वैश्विक विश्वविद्यालयों के पुस्तकालयों में उपलब्ध है।जिनके नाम हार्वर्ड लाइब्रेरी,हार्वर्ड यूनिवर्सिटी,कैम्ब्रिज,यूएसए स्टैनफोर्ड लाइब्रेरी,स्टैनफोर्ड,यूनिवर्सिटी,कैलिफोर्निया,यूसी लाइब्रेरी सर्च,यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया,सैन फ्रांसिस्को नॉर्थवेस्टर्न लाइब्रेरी,नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी प्रिट्जकर स्कूल ऑफ लॉ, शिकागो,यूएससी लाइब्रेरी,यूनिवर्सिटी ऑफ द सनशाइन कोस्ट, क्वींसलैंड,ऑस्ट्रेलिया यूसी लॉ लाइब्रेरी,यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया कॉलेज ऑफ द लॉ, सैन फ्रांसिस्को,यूनिवर्सिटी ऑफ सस्केचेवान,कनाडा,यूनिवर्सिटीइट लीडेन,लीडेन,नीदरलैंड आदि पर उक्त रिसर्च व बुक उपलब्ध रहेगी।गौरतलब है कि ऋषभ वर्तमान में आईसीएफएआई यूनिवार्सिटी से बीए,एलएलबी कौर्स कर रहा है तथा वर्तमान में उसने दूसरा सेमेस्टर क्लियर किया है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर