सवाई माधोपुर। जिले की मित्रपुरा थाना पुलिस ने शिव पंचायत को खंडित करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सत्यनारायण कलाल (50) पुत्र कल्याण कलाल निवासी मित्रपुरा को गिरफ्तार किया है। मित्रपुरा थानाधिकारी नरेश पोसवाल ने बताया कि कस्बा मित्रपुरा स्थित बाडा के बालाजी मन्दिर में 3 जून को दिन में 12 बजे से 5 बजे के बीच किसी अज्ञात व्यक्ति ने शिवलिंग एवं नन्दी, कार्तिकेय की तीन मूर्तियों पर पत्थर मारकर खण्डित कर दिया था। इसकी रिपोर्ट मित्रपुरा थाने में दर्ज कराई थी। घटना को लेकर लोगों में रोष व्याप्त था। मामले की गंभीरता को देखते हुए सवाई माधोपुर SP ममता गुप्ता ने आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए थे। जिस पर ASP बौंली नील कमल, सीओ बौंली प्रेमबहादुर सिंह के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी नरेश पोसवाल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। गठित टीम ने सायबर टीम की तकनीकी आसूचना के आधार पर आरोपी को चिन्हित किया। जिसके बाद टीम ने आरोपी सत्यनारायण कलाल को गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपी से घटना के सम्बन्ध में अनुसंधान जारी है। गौरतलब है कि आरोपी सत्यनारायण थाने का पूर्व से हिस्ट्रीशीटर है।

लेटेस्ट न्यूज़
संदिग्ध हालात में लिव – इन पार्टनर की मौत, मर्डर या सुसाइड; जांच में जुटी पुलिस
June 23, 2025
5:02 pm
स्कूल से नाबालिग का अपहरण कर छेड़छाड़, दो दोषियों को तीन साल की सजा
June 23, 2025
5:00 pm
दिव्यांगों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, आवास और रोजगार देने की मांग
June 23, 2025
4:57 pm

मित्रपुरा में शिव पंचायत खंडित करने का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने 10 घंटे में किया आरोपी को गिरफ्तार


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान