धौलपुर। जिले में अधिवक्ता संघर्ष समिति के बैनर तले वकीलों का विरोध प्रदर्शन शुक्रवार को भी जारी रहा। वकीलों ने नए कोर्ट परिसर में चैंबर्स और बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर कोर्ट परिसर में जुलूस निकाला और नारेबाजी की। समिति के अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद शर्मा के नेतृत्व में हो रहे इस आंदोलन की मुख्य मांग है कि जब तक चैंबर्स नहीं मिलेंगे, तब तक नए परिसर में शिफ्टिंग नहीं होगी। वकीलों का कहना है कि नए कोर्ट परिसर में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। अधिवक्ताओं ने स्पष्ट किया कि नए परिसर में पर्याप्त बिजली, शौचालय और बैठने की उचित व्यवस्था होनी चाहिए। इसके बिना शिफ्टिंग से न केवल वकीलों को बल्कि पैरोकारों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। धौलपुर अभिभाषक संघ ने चेतावनी दी है कि अगर जरूरत पड़ी तो वे इस मुद्दे को हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक ले जाने को तैयार हैं। वकीलों का कहना है कि यह लड़ाई उनके हित से जुड़ी है और उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm

वकीलों ने जुलूस निकाला और नारेबाजी की, नए कोर्ट परिसर में चैंबर्स और बुनियादी सुविधाओं की मांग
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

