श्रीगंगानगर। जिले के गजसिंहपुर क्षेत्र के 31 बीबी गांव में शुक्रवार को करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक युवक की उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है और वह सब्जी बेचने का काम करता था। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को वह बाइक पर सवार होकर गांव में फेरी लगाने जा रहा था। इसी दौरान सड़क किनारे एक विद्युत पोल में करंट आ गया और उसकी चपेट में आ जाने से युवक की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक जैसे ही पोल के पास से गुजरा, अचानक उसकी बाइक फिसल गई और वह पोल से टकरा गया। पोल में करंट होने के कारण युवक और उसकी बाइक दोनों करंट की चपेट में आ गए और युवक झुलस गया। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत बिजली विभाग को सूचना दी और बिजली आपूर्ति बंद करवाई, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। और युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही गजसिंहपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास शुरू किए। युवक के पास कोई पहचान पत्र नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। हालांकि ग्रामीणों ने उसे सब्जी बेचने वाला बताया, जो रोजाना गांव में फेरी लगाने आता था। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में उसके बारे में जानकारी जुटा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के यह भी बताया कि विद्युत पोल में करंट आने की वजह शॉर्ट सर्किट या पोल की खराब वायरिंग मानी जा रही है। स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए कहा कि क्षेत्र में कई जगह पुराने पोल लगे हैं, जिनकी स्थिति जर्जर है और समय-समय पर इनकी जांच नहीं की जाती।