Explore

Search

November 2, 2025 12:39 am


बंदूक और चार कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

धौलपुर। पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक युवक को गिरफ्तार किया है। सोने का गुर्जा थाना पुलिस ने सनसेट पॉइंट के पास से संदिग्ध अवस्था में युवक को पकड़ा। गिरफ्तार आरोपी की पहचान खाईदार का पुरा मजरा कुदिन्ना निवासी बलवीर (30) के रूप में हुई है। उसके पास से एक सिंगल शॉट बंदूक 315 बोर, दो कारतूस और दो मिस फायर कारतूस बरामद किए गए। थाना प्रभारी महेश शर्मा ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति बंदूक लेकर सनसेट पॉइंट पर बैठा है। सूचना पर हेड कॉन्स्टेबल भगवान सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सूझबूझ से घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश और पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के निर्देशन में की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल कुमार और वृत्ताधिकारी महेंद्र कुमार के सुपरविजन में मामले की जांच जारी है।

Author: AKSHAY OJHA

namasterajsthan

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर