चित्तौड़गढ़। जिले में केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) ने करीब साढ़े 4 किलो अवैध अफीम के साथ युवक को पकड़ा है। आरोपी से बाइक भी जब्त की गई है। यह कार्रवाई चित्तौड़गढ़ जिले के पिंड गांव के पास, पिंड-कलंदरखेड़ा रोड पर की गई। इस कार्रवाई में CBN चित्तौड़गढ़-2 डिवीजन की टीम ने एक बाइक सवार को रोका और उसके पास से 4.493 किलोग्राम अवैध अफीम बरामद की।
CBN को सूचना मिली थी कि मारवाड़ क्षेत्र का एक तस्कर छोटीसादड़ी इलाके से एक काले रंग की बाइक पर अवैध अफीम लेकर आ रहा है। इस अफीम को वह मंगलवाड़ के रास्ते मारवाड़ क्षेत्र ले जाने वाला था। सूचना के बाद टीम को रवाना किया गया। टीम ने संदिग्ध मार्ग पर निगरानी शुरू की और हर आने-जाने वाले गाड़ियों पर नजर रखी। जैसे ही काली बाइक आई, उसे रोका गया। जांच के दौरान बाइक से 2 पैकेट बरामद हुए, जिनमें 4.493 किलोग्राम अवैध अफीम पाई गई। मौके से ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के तहत मामला दर्ज किया गया है। बरामद अफीम और बाइक को जब्त कर लिया गया है। यह पूरी कार्रवाई नरेश बुंदेल, उप नारकोटिक्स आयुक्त, कोटा (राजस्थान) के नेतृत्व में की गई। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan