धौलपुर। जिले के सैंपऊ बस स्टैंड पर नहर की पटरी के किनारे स्थित एक चाट की दुकान में आग लग गई। दुकान के ऊपर से गुजर रही बिजली लाइन में फॉल्ट से चिंगारी गिरी। यह चिंगारी छप्पर पर गिरते ही आग भड़क गई। आग की लपटें देखते ही आसपास की दुकानों में अफरा-तफरी मच गई। तेज हवा के कारण आग तेजी से फैली और छप्पर के साथ खोखे-नुमा दुकान को भी चपेट में ले लिया।
मौके पर मौजूद स्थानीय दुकानदारों और टेंपो चालकों ने तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने जलते छप्पर को नीचे गिराया और पानी व मिट्टी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। लगभग 10 मिनट की मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। दुकान में रखे एक बड़े और एक छोटे गैस सिलेंडर को लोगों ने समय रहते बाहर निकाल लिया। इससे बड़ी दुर्घटना टल गई। आग से बगल की एक खोखे-नुमा दुकान को भी नुकसान पहुंचा। समय पर आग पर काबू पा लेने से नहर की पटरी पर स्थित अन्य दुकानें बच गईं।