Explore

Search

June 24, 2025 8:45 am


भैंस चोरी का मामला सुलझा, दो आरोपी और एक स्थायी वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

धौलपुर। जिले के नादनपुर थाना क्षेत्र में भैंस चोरी के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में दो भैंस चोर और एक स्थायी वारंटी को पकड़ा गया है। मामला 26 मई 2024 का है, जब बरमन निवासी नीरज पाराशर ने नादनपुर थाने में भैंस चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 303(2) और 112(2) के तहत केस दर्ज किया। पुलिस ने खनपुरा निवासी 43 वर्षीय सुरेश और म्होरी निवासी 19 वर्षीय भोलू उर्फ लवकुश को गिरफ्तार किया। जिसके बाद कहारपुरा निवासी 36 वर्षीय स्थायी वारंटी ऋषिकेश को भी पकड़ लिया गया। यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज शर्मा, एडीएफ बाड़ी कमल कुमार और वृत्ताधिकारी नरेंद्र कुमार मीणा के सुपरविजन में थानाधिकारी घनश्याम और उनकी टीम ने की। मामले की जांच जारी है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर