राजसमंद। जिले में नाथद्वारा पुलिस ने दहेज प्रताड़ना, चोरी, मारपीट, चैक अनादरण व अवैध विस्फोटक सामग्री परिवहन करने के मामले मे 7 स्थायी वारंटियों का निस्तारण किया। नाथद्वारा थाना इंचार्ज नरेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि जिले में स्थायी वारंटियों के निस्तारण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में डीवाईएसपी दिनेश चन्द्र सुखवाल के नेतृत्व में नाथद्वारा पुलिस थाने से विशेष टीम का गठन कर थाना सर्किल में कुल 7 अलग-अलग मामलों में स्थायी वारंटियों को पकड़ने के लिए अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी गई। जिसके बाद कुल 7 स्थायी वारंटियों का निस्तारण किया गया।
सात वारंटियों में सुरेश पुत्र मदन लाल निवासी उमरड़ा थाना सविना जिला उदयपुर, शंकर लाल पुत्र माना मेघवाल निवासी बिजनोल थाना नाथद्वारा, अशोक कुमार पुत्र ओमप्रकाश पाराशर निवासी कांकरोली, केशु लाल पुत्र चुन्नी लाल निवासी ओडा नाकली थाना काकरोली, हेमराज पुत्र देवी लाल डांगी निवासी दुर्गावतों का नोहरा थाना घासा, प्रेमा पुत्र भग्गा डांगी निवासी दुर्गावतों का नोहरा थाना घासा, रीना पत्नी सुप्रियो पोल निवासी मीठालाल लौहार का मकान सरस्वती नगर जोधपुर का निस्तारण किया गया।