अजमेर। जिले के पुष्कर रोड स्थित एसटीपी प्लांट पर बने गोदाम के ताले तोड़कर लोहे की मशीन और अन्य सामान चोरी हो गए, जिसकी कीमत करीब 6 लाख रुपए है। पीड़ित की शिकायत पर हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज किया है। 13 एम.एल.डी. सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, पुष्कर रोड में कार्य करने वाली फर्म विजन कन्स्ट्रक्शन कंपनी रामगढ़ शेखावटी के प्रतिनिधि रामगढ़ शेखावटी जिला सीकर निवासी धर्मेंद्र सैनी पुत्र राधेश्याम सैनी ने बताया- प्लांट में कम्पनी ने पानी की टंकी (ओवरहेड टैंक) का कार्य किया है। ओवरहेड टैंक में स्टेजिंग व स्टरिंग का सामान कार्य को सुलभ तरीके से करने में काम आता है। जिसे पास ही बने गोदाम में रखा जाता है। उसने बताया कि उनकी फर्म के इंजीनियर के साथ जाकर देखा तो गोदाम का ताला टूटा व उसमें रखा पूरा सामान गायब था। गोदाम में एम.एस. के पाइप, टीन चद्दर, लोहे की एंगल, स्टेजिंग बनाने के लिए काम में आने वाले क्लांप के बैग भरे हुए, लोहे के फर्मे, सिलेंडर जैक, लोहे का स्क्रेप, टाईरोड बॉल्ट व अन्य लोहे का सामान रखा था। चोरी गए सामान की अनुमानित कीमत करीब 6 लाख रुपए है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले में तफ्तीश शुरू कर दी है।

लेटेस्ट न्यूज़
जुए के अड्डे पर पुलिस का छापा; रिको एरिया में 8 जुआरी गिरफ्तार, 17 हजार रुपए जब्त
June 23, 2025
3:26 pm
सुल्तानपुर से कोटा आ रही बस पलटी, शराबी बाइक सवार को बचाते हुए हुआ हादसा
June 23, 2025
3:24 pm
युवती का अपहरण कर रेप करने का आरोपी गिरफ्तार, टोंक से पकड़ा
June 23, 2025
3:22 pm
एसटीपी प्लांट के गोदाम से 6 लाख का सामान चोरी, ताले तोड़कर लोहे की मशीन और अन्य सामान चुराया


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान