भरतपुर। डीग जिले के कामां इलाके के सोनोखर गांव के लोग ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्यों के अंदर घोटाले का आरोप लगा रहे हैं। कल ग्रामीणों ने कामां पंचायत समिति में और आज डीग कलेक्टर को ज्ञापन दिया है। ग्रामीणों का आरोप है यह घोटाला सरपंच और सचिव की सांठ गांठ से किया गया है। जिसकी जांच कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। सोनोखर गांव के रहने वाले दिलावर सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत सोनोखर में कई विकास कार्य हुए थे। जो भी विकास कार्य हुए उनका पेमेंट ले लिया गया। सभी विकास कार्य कागजों में हुए लेकिन, धरातल पर कोई भी काम नहीं हुआ। विकास कार्यों के नाम पर बड़ा घोटाला किया गया है। दिलावर सिंह ने बताया- इसलिए सभी ग्रामीण विकास कार्यों की जांच की मांग कर रहे हैं। इसलिए हमारी ग्राम पंचायत में जो भी विकास कार्य हुए हैं। उनकी एक लिस्ट तैयार की जाए। जिसके बाद उनकी जांच करवाई जाए। विकास कार्यों के नाम पर सरपंच और से सचिव ने घोटाला किया है। इसलिए सभी विकास कार्यों की जांच कर सरपंच और सचिव के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

लेटेस्ट न्यूज़
सुल्तानपुर से कोटा आ रही बस पलटी, शराबी बाइक सवार को बचाते हुए हुआ हादसा
June 23, 2025
3:24 pm
युवती का अपहरण कर रेप करने का आरोपी गिरफ्तार, टोंक से पकड़ा
June 23, 2025
3:22 pm
अपहृत नाबालिग गुजरात से बरामद, अहमदाबाद के मारिया पार्क में मिली
June 23, 2025
3:20 pm

सोनोखर गांव में विकास कार्यों में घोटाले का आरोप; ग्रामीण सरपंच और सचिव के खिलाफ कर रहे कार्रवाई की मांग


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान