सीकर। जिले के खाटूश्यामजी में बदमाशों की दबंगई का मामला सामने आया है। गीलो की ढाणी निवासी जितेंद्र मुवाल (20) ने विकास खेदड़ और ओपी बराल सहित 5-7 अन्य लोगों पर धारदार हथियार और पिस्टल दिखाकर मारपीट, लूटपाट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। एसीजेएम कोर्ट, दांतारामगढ़ में दी शिकायत में जितेंद्र ने बताया कि 21 मई को वह अपनी बुआ के लड़के को लेने तोरणद्वार गेट गया था। वहां विकास खेदड़, ओपी बराल और उनके साथियों ने उसे गाली-गलौज कर जबरन अपने गेस्ट हाउस ‘श्री जी खाटुश्यामजी’ में घसीटा। विरोध करने पर आरोपियों ने पिस्टल उसके कान पर लगाई, धारदार हथियार दिखाए और गंभीर रूप से मारपीट की। इस दौरान उसके होठ और दांत हिल गए, कान पर खरोंच और बाएं पैर की अंगुलियों पर चोटें आईं।
आरोपियों ने जितेंद्र की जेब से 12 हजार 608 रुपए और गले से सोने की चेन लूट ली। शोर मचाने पर आस-पास के लोग और उसका रिश्तेदार पहुंचे, तब जाकर वह बच पाया। जितेंद्र ने बताया कि अगर लोग न पहुंचते, तो आरोपी उसकी जान ले लेते। जितेंद्र ने उसी दिन खाटूश्यामजी थाने में शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद 22 मई को सीकर एसपी से भी गुहार लगाई लेकिन वहां भी सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद जितेंद्र ने एसीजेएम कोर्ट दांतारामगढ़ में शिकायत दी। कोर्ट के आदेश पर खाटूश्यामजी थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी। मामले की जांच हेड कांस्टेबल मोहनलाल कर रहे हैं। जितेंद्र ने आरोप लगाया कि विकास खेदड़ और ओपी बराल गिरोह बनाकर अवैध गेस्ट हाउस चलाते हैं और लोगों को डराकर पैसे लूटते हैं। परिवाद में कहा गया कि ये गुंडा प्रवृत्ति के लोग हैं, जो संगठित अपराध में लिप्त हैं।