जैसलमेर। जिले के रामगढ़ के नहरी इलाके के राघवा गांव के पास नहर किनारे जंगल में अचानक आग लग जाने से हड़कंप मच गया। जंगल की झाड़ियों में लगी आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप धारण करते हुए करीब 1 किलोमीटर एरिया को अपनी आगोश में ले लिया। जैसलमेर से 75 किमी दूर लगी आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड मौके पर गई और करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जंगल में लगी आग पर काबू पाया। इस दौरान रामगढ़ थाना पुलिस की टीम व ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे। आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया।
नहरी किनारे आग लगने की सूचना पर रामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और नायब तहसीलदार को सूचना दी। उन्होंने सिविल डिफेंस की टीम को मौके पर भेजा और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। दमकल व ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद जंगल में लगी आग को बुझाया। आग से कई पेड़ जल गए। नहरी इलाकों में भीषण गर्मी के चलते आग लगने की घटनाएं में काफी बढ़ रही है। वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि आग पहले भी कई बार लग चुकी है। गर्मियों के दिनों में नहरी बेल्ट के अंदर जो नहर के किनारे पेड़ लगे हैं उनमें आग लगती है। हवा के कारण आग थोड़ी ही देर में विकराल रूप धारण कर लेती है और कई दिनों तक आग जलती रहती है। वही ग्रामीणों ने बताया कि रामगढ़ कस्बा इतना बड़ा होने के बावजूद भी यहां पर फायर ब्रिगेड नहीं होने से आगजनी से ग्रामीणों को हर साल काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़
How to Identify High-Potential Companies
September 16, 2025
8:27 pm
How Sector Rotation Works
September 16, 2025
6:42 pm
Actions pharmaceutiques internationales
September 16, 2025
5:28 pm
Trading de binarias en Forex: una guía completa: Forex y opciones binarias
September 16, 2025
5:28 pm

नहरी इलाके में 1KM तक लगी आग, 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान