डूंगरपुर। जिले के बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने स्विफ्ट डिजायर कार से 2 लाख की अंग्रेजी शराब पकड़ी है। राजस्थान निर्मित शराब को तस्करी कर गुजरात ले जा रहे थे। पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। बिछीवाड़ा थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया कि अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत हेड कॉन्स्टेबल प्रतापसिंह जाब्ते के साथ गश्त कर रहे थे। बिछीवाड़ा से छापी, कनबा, धामोद, मालमाथा की ओर से वापस बिछीवाड़ा की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान धामोद टॉवर के पास एक स्विफ्ट डिजायर कार आते हुए दिखाई दी। पुलिस की गाड़ी को देखकर तस्कर स्विफ्ट डिजायर कार को मुड़ाकर वापस भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया।
कार ड्राइवर तस्कर ने अपना नाम मोहम्मद रफीक (50) पुत्र शमशेर खान पठान निवासी पातेला बताया। वहीं पुलिस पूछताछ में वह घबरा गया। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो पीछे की सीट पर काला कपड़ा डाला हुआ था। उसके नीचे शराब के कार्टन भरे हुए थे, लेकिन शराब को लेकर कोई जानकारी नहीं दे सका। जिस पर पुलिस ने राजस्थान निर्मित शराब के 44 कार्टन जब्त कर लिए। जिसकी कीमत करीब 2 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस शराब तस्कर से पूछताछ कर रही है।