झालावाड़। जिले के सारोला थाना क्षेत्र में खेत में सब्जी तोड़ते समय 17 वर्षीय किशोरी आशा को सांप ने डस लिया। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पूनमचंद की बेटी आशा 4 जून को खेत में बैंगन तोड़ रही थी। अचानक एक सांप ने उसे डस लिया। उसकी चीख सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे। वहां सांप को देखने के बाद वे बेहोश आशा को तुरंत झालावाड़ अस्पताल ले गए। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया। हालांकि, सोमवार शाम को उसकी हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। अस्पताल चौकी पुलिस ने शव को मॉर्च्युरी में रखवाया और बकानी पुलिस को सूचित किया। मंगलवार को बकानी थाने से हेड कॉन्स्टेबल मांगीलाल अस्पताल पहुंचे। उन्होंने परिजनों की रिपोर्ट दर्ज की और शव का पोस्टमॉर्टम कराया। पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला दर्ज कर शव परिजनों को सौंप दिया।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm

खेत में सब्जी तोड़ते समय सांप ने डसा, किशोरी की इलाज के दौरान मौत
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

