Explore

Search

June 25, 2025 7:58 am


ईंट भट्ठा मजदूर उपलब्ध कराने का झांसा देकर ठगी, व्यापारी से 5.60 लाख रुपए लिए

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

हनुमानगढ़। जिले में ईंट भट्ठा मालिक को मजदूर दिलाने के नाम पर पांच लाख साठ हजार रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में रावतसर पुलिस थाने में पिता-पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस के अनुसार साहबराम (45) पुत्र बृजलाल जाट निवासी नौरंगदेसर तहसील हनुमानगढ़ ने लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका चक 25 डीडब्ल्यूडी तहसील रावतसर में श्री राधे कृष्ण ईंट उद्योग है। वह ईंट भट्ठा पर सभी कारोबार का संचालन करता है। उसके पास भरत जाजड़ा पुत्र हरीशचन्द्र जाजड़ा निवासी वार्ड 17, रावतसर आया और कहा कि वह ईंट भट्ठा पर कार्य करने वाले लेबर रखता है। उसे ईंट भट्ठा पर लेबर की आवश्यकता है तो वह उपलब्ध करवा सकता है।

भरत जाजड़ा ने उसे विश्वास में लेकर और लेबर मजदूरी तय कर लेबर भुगतान पांच लाख रुपए मांगे। उसे ईंट भट्ठे पर 50 लोगों की आवश्यकता थी, इसलिए उसने विश्वास करते हुए अगस्त-सितम्बर 2024 में अलग-अलग समय में 5 लाख 60 हजार रुपए भरत जाजड़ा को अमानत के रूप में लेबर के लिए दे दिए। भरत जाजड़ा ने अक्टूबर 2024 में लेबर आने का विश्वास दिलाया, लेकिन लेबर नहीं आने पर उसने कई बार भरत जाजड़ा से संपर्क किया तो वह आज-कल का कहकर टाल-मटोल करता रहा। उसने जनवरी 2025 में भरत जाजड़ा और उसके पिता हरीशचन्द्र से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि लेबर ने रावतसर आने से मना कर दिया है। इस पर उसने अपने रुपए वापस मांगे तो इन्होंने कुछ दिनों का समय मांगा। समय पूरा होने पर उसने बार-बार भरत जाजड़ा और उसके पिता हरीशचन्द्र से अपने रुपए वापस मांगे, लेकिन वे कोई न कोई बहाना बनाकर टालते रहे। कुछ दिन पूर्व वह अपने साथ बजरंग फोगला और नरेश सोमानी को साथ लेकर भरत जाजड़ा के घर पर गया और रुपए वापस मांगे तो पिता-पुत्र नाराज हो गए और कहा कि हमारे घर में शादी है, तुम्हें अपने रुपयों की पड़ी है। हमने तो बेईमानी पूर्वक रुपए हड़प करने थे, जो कर लिए। यह कहते हुए उसे घर से निकाल दिया। पुलिस ने भरत और उसके पिता हरीशचन्द्र के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच एएसआई बिरजू सिंह को सौंपी है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर