Explore

Search

June 23, 2025 2:04 pm


हत्या-दुष्कर्म आरोपी के घर चला बुलडोजर, अफीम के पौधे से कर रहा था खेती

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ के बीदासर में तीस साल पहले पांच जनों की नृशंस हत्या और हाल ही में दो नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी श्रीभगवान के घर पर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया है। तोड़फोड़ की कार्रवाई के दौरान पता चला कि आरोपी ने अपनी कुटिया में अफीम के पौधे भी लगा रखे थे। ऐसे में ये तीसरा मामला भी श्रीभगवान सोनी के खिलाफ दर्ज हो सकता है। मंगलवार सुबह श्रीभगवान के बनाए आश्रम पर पुलिस, प्रशासन और जनप्रतिनिधि पहुंचे। मौके पर सरपंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए है। प्रशासनिक टीम भी मौके पर मौजूद रही और सुराजनसर आडसर मार्ग पर स्थित अतिक्रमण ध्वस्त किया गया। श्रीभगवान ने गौचर के लिए संरक्षित जमीन पर अतिक्रमण कर रखा था। ऐसे में में उपखंड अधिकारी उमा मित्तल व तहसीलदार कुलदीप मीणा के आदेश के बाद टीम ने इसे तोड़ना शुरू कर दिया। जेसीबी मशीन से उसके बनाए कच्चे निर्माण कार्य भी तोड़ दिए गए। इस दौरान एक दो कमरे और एक-दो छपरे भी तोड़ दिए। सारा सामान वहां से तोड़कर किनारे कर दिया गया।

इस दौरान एक जगह पुलिस को कुछ पौधे मिले हैं, जो अफीम के बताए जा रहे हैं। जांच के बाद ये अफीम के पौधे मिले तो इस पर अलग से कार्रवाई की जाएगी। मौके पर तहसीलदार कुलदीप मीणा की अगुवाई में गिरदावर रामनिवास पांडिया, पटवारी सीताराम नाई, ओमप्रकाश सेरड़िया, जयप्रकाश मीणा, अजय सैनी सहित ग्राम विकास अधिकारी सुनील कुमार शामिल है। इस अपराधी के खिलाफ ग्रामीण दबी जबान में कई अन्य अपराधों की भी बात कह रहें है। जो पुलिस जांच में सामने आएंगे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर