बूंदी। जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने मंगलवार को शहर में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने खेल संकुल के इंडोर हॉल में विद्युत और खेल सुविधाओं के कार्यों का जायजा लिया। कलेक्टर ने कुंभा स्टेडियम परिसर में नगर परिषद के नए भवन और टाउन हॉल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यह भवन नगरवासियों के लिए उपयोगी होगा। इसमें सभी आवश्यक सुविधाएं जोड़ी जाएंगी। छत्रपुरा रोड पर नाले से अतिक्रमण हटाने और सफाई के निर्देश दिए गए। लंकागेट रोड पर चल रहे नाले की सफाई कार्य का भी निरीक्षण किया गया। नवल सागर झील पर म्यूजिकल वॉटर फाउंटेन के लिए विद्युत कनेक्शन जल्द कराने के आदेश दिए।
आरयूआईडीपी द्वारा जैतसागर नाले के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। मीरागेट क्षेत्र, महावीर कॉलोनी, नैनवां रोड और पुलिस लाइन क्षेत्र में नाला निर्माण की प्रगति देखी। कलेक्टर ने बारिश से पहले यह कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। इससे जलभराव की समस्या से राहत मिलेगी। कलेक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य समय-सीमा में पूरे किए जाएं। गुणवत्ता और मापदंडों से कोई समझौता न किया जाए। शहरवासियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें, इसके लिए सभी निर्माण कार्य समयबद्ध तरीके से पूरे करने होंगे।