अलवर। बीबीरानी थाना क्षेत्र के नयागांव में भतीजे ने ही रिटायर फौजी चाचा पर हमला कर दिया। जिससे उसके सिर, हाथ व पैरों में चोट लगी हैं। 68 वर्षीय बुजुर्ग सोहनपाल को गंभीर हालत में जिला अस्पातल में भर्ती कराया गया। पीड़ित सोहनपाल ने बताया कि वह 1980 में फौज से रिटायर आया था। गांव में एक प्लॉट खरीदा था। अब उनके भाई का बेटा कृष्ण कुमार अपनी बहन के ससुराल पक्ष के लोगों के साथ मिलकर प्लॉट पर कब्जा करना चाहता है। उसी नियत से सबने मिलकर हमला किया। लाठी, डंडे व फर्सी से जमकर पीटा। जिससे सिर, हाथ व पैरों पर गंभीर चोट लगी हैं। कृष्ण कुमार पहले ही अपने हिस्से की जमीन बेच चुका है, लेकिन अब उनकी वैध रूप से खरीदी हुई जमीन पर भी कब्जा करना चाहता है। घर में बेटों की पत्नी के साथ भी मारपीट की है। अब पुलिस मामले की जांच में लगी है।

लेटेस्ट न्यूज़
लायंस क्लब भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी द्वारा सेवा संकल्प का निर्वाह आओ खुशियां बाटे
September 26, 2025
3:12 pm
Exploring Stocks Outside the Headlines
September 26, 2025
1:07 am
रिटायर फौजी का भतीजे ने सिर फोड़ा; घर में प्लॉट पर भाई के बेटों से विवाद, सिर, हाथ व पैरों में चोट


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान